Gallery

]

“फाइनेंसियल एजुकेशन एंड कैरियर गाइडेंस” विषय पर पांच दिवसीय वर्कशॉप/ सेमिनार का आयोजन किया |

आज दिनांक 15 सितम्बर 2025 को जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज में NISM, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटी मार्केट ऑफ़ इंडिया ,प्लेसमेंट एंड इन्नोवेशन सेल,एल्युमनी एसोसिएशन,जे के पी पी जी कॉलेज, मुज़फ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में “फाइनेंसियल एजुकेशन एंड कैरियर गाइडेंस” विषय पर पांच दिवसीय वर्कशॉप/ सेमिनार का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सीमा जैन , श्री राजीव जैन एवं श्री जलज जैन जी ने दीप प्रज्वलित करके किया। प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन ने छात्रों को स्वावलंबी बनने पर जोर दिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 तक किया गया जिसमें लगभग 100 बच्चों ने भाग लिया।श्री राजीव जैनजी ने विद्यार्थियों को अटल पेंशन योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। उन्होने छात्राओं को कैरियर के बारे मे नयी बातें समझाई। उन्होंने सारथी एप की महत्वता छात्राओं से साझा की। म्युचुअल फंड एवं लिक्विडिटी बॉन्ड के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में कॉलेज की प्लेसमेंट एंड इन्नोवेशन सेल समन्वयक डॉक्टर सविता वसिषठ, सह समन्यवक डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ वंदना शर्मा, डॉ अक्षय कुमार एल्युमनी एसोसिएशन की समन्यवक डॉ सविता वशिष्ठ, डॉ वरचसा सैनी , डॉ पारुल जैन, डॉ अमरदीप गोयल आदि सभी सम्मिलित रहे।