जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज दिनांक 21-4-25 को प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन किया गया।
जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जैसे टेबल टेनिस ,शतरंज ,स्किपिंग जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
शतरंज में प्रथम रही इकरा बी.ए.2nd सेम.द्वितीय रही बुशरा बी.ए.270.सेम.तृतीय रही नसरा राणा बी.ए.2सेम.रही। टेबल टेनिस में प्रथम रही आशा बी.ए.2nd सेम.द्वितीय रही मानसी बी.ए.4 सेम. तृतीय तबस्सुम बी.ए.4सेम.रही। स्किपिंग में प्रथम मुस्कान बी.ए.4सेम.द्वितीय रही सृष्टि बी.ए.6th सेम.और तृतीय इकरा बी.ए.2nd सेम.रही।
प्रतियोगिता के अंतमें प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता खेलों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करती है और
छात्रों के बीच शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है।
कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा विभाग विभागाध्यक्ष डॉ.सोनाली सिंह ने किया।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।