Gallery

शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन |

जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर मे आज दिनांक 29-8-24 को प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर व बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इसमें महाविद्यालय की छात्राओं में बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया । जिसमें प्रथम रही सोफिया( बी.कॉम. सेम.)द्वितीय रही इकरा (बी. ए.]सेम. ) तृतीय रही बुशरा (बी. ए.]सेम. ) इसके साथ ही छात्राओं को मेजर ध्यानचंद जी के जीवन से संबंधित लघु फिल्‍म भी दिखाई गई। जिससे छात्राएं मेजर ध्यानचंद जी के जीवन व राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में जान सके कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन जी ने विजयी छात्राओं को मेडल देकर उनका हौसला बढ़ाय छात्राओं को सम्भोदित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ हमारे फिटनेस के लिए जरूरी होता है बल्कि यह मेंटल हेल्‍थ को भी कई फायदे पहुचाता है ।इसलिए हमें हर दिन दस मिनट अपनी सेहत के लिए निकले चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनाली सिंह ने किया।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।