Jain Kanya Pathshala (PG) College, Muzaffarnagar

Gallery

रेंजर्स द्वारा जल शिविर सेवा का आयोजन

जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर मैं आज दिनांक 9-5-2022 को प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में महाविद्यालय की रेंजर्स द्वारा जल शिविर सेवा का आयोजन किया गया शिविर में रेंजर्स की छात्राओं ने राहगीरों को जल पिलाकर भीषण गर्मी से राहत दिलाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया! कहते हैं गर्मी और चिलचिलाती हुई धूप में किसी प्यासे को पानी पिलाने से बड़ा नेक काम कोई नहीं होता इसी को ध्यान में रखते हुए रेंजर्स की छात्राओं द्वारा यह विशेष पहल की गई।प्रोफेसर सीमा जैन जी ने छात्रों की इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे कार्य करने के लिए प्रेरित किया! इस अवसर पर महाविद्यालय की रेंजर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।