Gallery

पिंक रोजगार मेला का आयोजन

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 11 नवंबर 2025 को जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर एवं जैन कन्या पाठशाला पीजी कॉलेज की प्लेसमेंट सेल और पुरातन छात्रा एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मिशन रोजगार के अंतर्गत पिंक रोजगार मेला छात्राओं के लिए आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी द्वारा एवं प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। सर्वप्रथम सेवा योजना अधिकारी श्रीमती पारुल सिंगल ने आयोजित मेले के विषय में विशेष जानकारी देते हुए कहा कि छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार इस प्रकार के मेले आयोजित किए जाते हैं ।तत्पश्चात करने कपिल देव जी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्रों को स्किल कोर्स करने चाहिए और साक्षात्कार के लिए तैयार रहना चाहिए। महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से निश्चित रूप से छात्राओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान होंगे ।माननीय मंत्री जी द्वारा गत वर्षो में महाविद्यालय से कैंपस सिलेक्शन छात्रों को जो की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। प्रशस्ति पत्र प्रदान करने वालों में कुमारी काजल, कुमारी शिफा, कुमारी पिंकी आदि सम्मिलित थी। रोजगार मेले में लगभग ६५३छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया तथा ४२५ छात्रों को चयनित किया गया कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉक्टर सविता वशिष्ठ एवं सह संयोजिका डॉ मनीषा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर सोनाली सिंह प्रोफेसर आभा सैनी, प्रोफेसर संतोष कुमारी, प्रोफेसर वंदना वर्मा, डॉक्टर सोनाली सिंह, डॉक्टर वर्चसा सैनी, डॉ अक्षय कुमार जैन, कुमारी अंजली शर्मा एवं संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का सहयोग रहा।