छात्राओं ने जागरुकता को कॉलेज परिसर में पोस्टर बनाए
- जैन कन्या डिग्री कॉलेज में छात्राओं का एक दिवसीय शिविर
फोटो समाचार
मुजफ्फरनगर।
आज दिनाँक 14 मार्च 2024 में जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई का एक दिवसीय शिविर लगाया गया। छात्राओं ने कॉलेज परिसर मे नशा मुक्ति, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, स्वच्छता पर पोस्टर बनाएं। दूसरे सत्र में छात्राओं को मिलेट (मोटे अनाज) के बारे में बताया गया।
एक दिवसीय शिविर में कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज में ग्रुपो में विभाजित होकर पोस्टर बनाये। शिविर के दूसरे सत्र में मिलेट (मोटे अनाज) के बारे में बताया गया। कॉलेज प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए मोटे अनाज का प्रयोग हर घर में होना चाहिए। इसके प्रयोग से व्यक्ति के शरीर में इम्यूनिटी पावर बढ़ती है और शरीर स्वस्थ रहता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से छात्राएं मोटे अनाज को लेकर आम जनता को भी जागरुक करें। संस्कृत की विभागाध्यक्षा डॉ सविता वशिष्ठ ने कहा कि अगर हम रोज खाने में मोटे अनाज का प्रयोग करेंगे तो बहुत सी बीमारियों से बचेंगे और हमें इसी खाने से कैल्शियम आयरन कार्बोहाइड्रेट आदि की पूर्ति होगी। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ वर्चसा सैनी ने कहा कि भारत सरकार मोटे अनाज को लेकर पूरे देश में अभियान चला रही है, हमें भी इसका हिस्सा बनना है। डॉ सोनाली, मनीषा, इलमा ने भी विचार रखे। छात्रा मुस्कान, काशिफ़ा, काजल मनीषा एवं कालेज के कोतवाल सिंह का सहयोग रहा।