Gallery

Placement Drive in JKPPG College

दिनांक 20. 12. 23 को जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवायोजन कार्यालय मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में करियर काउंसलिंग आयोजित की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन जी के निर्देशन पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। सेवा योजना अधिकारी श्रीमती पारुल सिंघल ने बताया कि छात्राओं को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य के अनुसार प्रयास करें और आत्म अवलोकन करें।उन्होंने कहा कि छात्रों में आत्मविश्वास होना चाहिए और साक्षात्कार के लिए स्वयं को तैयार रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त प्रमोद कुमार जी ने बताया कि छात्राओं को ऑनलाइन पोर्टल आईबीएम पर, icsr पर पंजीकरण करना चाहिए। सेवायोजन पर अपना पंजीकरण करना चाहिए तथा स्किल कौशल और शॉर्ट टर्म कोर्स करके स्वयं को अपग्रेड करना चाहिए जिससे वे स्वयं को आगे रख सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर मनीषा अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 22 दिसंबर को महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है जिसमें विभिन्न कंपनियां छात्राओं का प्लेसमेंट करेगी। कार्यक्रम सहसंयोजिका डॉक्टर सविता वशिष्ठ ने कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया। लगभग 200 छात्राओं की करियर काउंसलिंग की गई।मीडिया प्रभारी डॉक्टर वर् चसा सैनी भी उपस्थित रही। कार्यक्रम में सभी विभागों की शिक्षिकाओं का योगदान रहा।