Gallery

अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 - “मानवता के लिए योग ”

जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 21-6- 2022 को प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 जिसका थीम है “”मानवता के लिए योग ” के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में लगभग 300 छात्रों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विभिन्न तरीके के आसन व प्राणायाम कराए गए ।जिससे वह अपने मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करके एक स्वस्थ जीवन शैली को अपना सकें। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि योग मन, शरीर और आत्मा को स्वस्थ विकास की ओर ले जाता है और अपनी जीवन शैली को सकारात्मक रूप में बदलता है। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।