Gallery

प्रोफेसर सविता वसिष्ठ ने किया स्टूडेंट्स के लिए रोजगार मेले का आयोजन |

आज दिनांक 22 12 23 को जैन कन्या पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर में और जिला सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं के लिए प्लेसमेंट अर्थात रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन महाविद्यालय की प्लेसमेंट एंड इनोवेशन सेल के अंतर्गत आयोजित किया गया मेले का शुभारंभ जिला सेवा योजना अधिकारी पारुल सिंघल, डॉ सोनाली सिंह, सहायक सेवा योजना मुजफ्फरनगर ने फीता काटकर और मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया ।सर्वप्रथम सेवा योजना के द्वारा सभी छात्राओं का पंजीकरण किया गया । सभी छात्राओं का विभिन्न कंपनियों में सभी छात्राओं ने जॉब हेतु साक्षात्कार दिया। प्लेसमेंट के लिए spactrum talent Management, Space International, RSV Jain India, Research Group,Tata Electronics,Best group Gurugram
ICICI Direct ICICI Direct ,Paytm,A.SWord L&T Finances Limited पुखराज हेल्थ केयर ,होली हर्ब्स, फ्रीडम एम्पलायबिलिटी एकेडमी, एडलवाइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस आदि कंपनियों के प्लेसमेंट के लिए साक्षात्कार हुआ।लगभग 500 छात्राओं ने साक्षात्कार दिया जिनमें लगभग 227छात्राओं का चयन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय की प्लेसमेंट एवं इनोवेशन सेल की संयोजिका डॉ मनीषा अग्रवाल सह संयोजिका डॉ सविता वशिष्ठ ,डॉ पूनम शर्मा , डॉ वर्चसा सैनी ,डॉ रेशु चौहान ,डॉ गीता शर्मा, डॉ दुष्यंत गर्ग ,डॉ अमरदीप, कुमारी अंजली शर्मा का सहयोग रहा