Gallery

International Yoga Day 2024

आज "स्वयं और समाज के लिए योग" अंतराष्ट्रीय योग दिवस  21 जून 2024 के उपलक्ष में आज जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में  प्राचार्या जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं शारीरिक शिक्षा  विभाग द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन  किया गया कार्यक्रम में  महाविद्यालय के सभी शिक्षको और छात्राओं ने इस योग प्रशिक्षण में  बढ- चढ कर भाग लिया  जिसमें आसन व प्रणायाम करवाए गए जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ सोनाली सिंह ने कहा योग प्राचीन भारत से उत्पन्न केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि एक समग्र अभ्यास है जो मन, शरीर और आत्मा को शामिल करता है। यह आत्म-खोज, आंतरिक शांति और व्यक्तिगत विकास का मार्ग प्रदान करता है।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर वर्चसा सैनी ने एनएसएस छात्राओं को बतायासांस, गति और ध्यान के मिलन के माध्यम से योग हमें अपने वास्तविक रूप से जुड़ने में सक्षम बनाता है। इसके साथ ही यह हमारे चारों ओर की दुनिया के साथ एकता और अंतर्संबंध की भावना को भी बढ़ावा देता है।कार्यक्रम के अंत में प्रो. वंदना वर्मा जी ने योग दिवस की सबको बधाई देते हुए छात्राओं का उत्साह वर्धन किया ।इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।