Gallery

दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र, वहलना परिसर में हुआ "वृक्षारोपण कार्यक्रम" का आयोजन |

दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र, वहलना परिसर में हुआ "वृक्षारोपण कार्यक्रम" का आयोजन -----------------------------–------------ "बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के 10 साल बेमिसाल" ------------------------------------------दिगम्बर जैन मंदिर के सभागार में "पर्यावरण के प्रति जागरूकता" विषय पर गोष्ठी का आयोजन ------------------------------------------ श्री राजेश जैन चेयरमैन, लघु उद्योग भारती एवम प्रोपराइटर सन्मति हुंडई ,            श्री जगमोहन गोयल जिला महासचिव, लघु उद्योग भारती एवम एम. डी. राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स, श्री मुकेश प्रताप सिंह जिला समन्वयक  उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवम डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति , एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ वर्चसा सैनी एवम  एन एस एस वालंटियर्स द्वारा किया गया वृक्षारोपण ------------------------------------------ कार्यक्रम अतिथि श्री जगमोहन गोयल जिला महासचिव, लघु उद्योग भारती एवम एम. डी. राधा गोविंद ऑटोमोबाइल्स, श्री मुकेश प्रताप सिंह जिला समन्वयक  उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवम डॉ राजीव कुमार सदस्य बाल कल्याण समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया गोष्ठी का शुभारंभ ------------------------------------------ डॉ वर्चसा सैनी कार्यक्रम अधिकारी एन एस एस द्वारा अतिथियों को लाइव प्लांट भेँट कर तथा फूलमालाओं से किया गया स्वागत । ------------------------------------------                                              "पर्यावरण के प्रति जागरूकता विषय पर आयोजित गोष्ठी" में जैन कन्या पाठशाला पी जी कॉलेज, मुज़फ्फरनगर की एन एस एस वालंटियर्स द्वारा किया गया प्रतिभाग --------------------------------------------------बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना  के अंतर्गत  जैन कन्या पाठशाला पी जी कॉलेज की प्रतिभाशाली  एन एस एस वालंटियर्स  को अतिथियों द्वारा उपहार भेंट कर किया गया सम्मानित। ------------------------------------------                         
                                                             कार्यक्रम अतिथि श्री जग मोहन गोयल द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से एन एस एस वालंटियर्स को पर्यावरण संरक्षण एवम वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया  एवम  समान्नित कर उत्साहवर्धन किया गया -------------------------------------------------- जिला समन्वयक, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन  श्री मुकेश प्रताप सिंह द्वारा एन एस एस वालंटियर्स को महिला सशक्तिकरण के उदाहरण देकर प्रेरित किया गया एवम उपहार भेंट कर बधाई दी गई। -------------------------------------------------- डॉ वर्चसा  सैनी कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। -------------------------------------------------- जिलाधिकारी महोदय एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवम  बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन -------------------------------------------------- 22 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन ------------------------------------------
आज दिनांक-24.02.2025 को दिगम्बर जैन मंदिर, अतिशय क्षेत्र वहलना परिसर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, जिला अधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के  अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।------------------------------------------------ वीनस द्वारा निभाई गई छायाकार की भूमिका। -------------------------------------------------- उक्त कार्यक्रमको सफल बनाने में आरुषि, ईशा गिरी, इरम, सानिया लायबा,इशिका, सोनिया इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।