Gallery

Intercollegiate Karate (M&W) Tournament 2025-26

प्रेस विज्ञप्ति
जैन कन्या पाठशाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 29-10-25 को प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन जी की अध्यक्षता में खेलकूद समिति द्वारा मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय कराटे महिला एक पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर सीमा जैन व मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक डॉ. परविंदर रहे । प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभा किया जैन डिग्री कॉलेज मुजफ्फरनगर, एस. डी. पीजी कॉलेज मुजफ्फरनगर, श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर, गवर्नमेंट कॉलेज देवबंद, जे.वी जैन कॉलेज सहारनपुर, सोमदत्त शर्मा डिग्री कॉलेज शाहपुर। प्रतियोगिता शिहान राजेश कौशिक महासचिव जिला भारत कराटे एसोसिएशन मुजफ्फरनगर द्वारा उनके ऑफिशियल से करवाई गई । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रोफेसर सीमा जैन ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि कराटे खेल एक व्यक्ति को हमला करने और आत्मरक्षा की कला सिखाता है। लेकिन इसका एकमात्र मकसद आत्म-सुधार है। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेता टीमों को मेडल और मोमेंटो देखकर उनका हौसला बढ़ाया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनाली सिंह ने किया इसके साथ ही खेलकूद समिति के सदस्य डॉ प्रियंका कपूर डॉ. स्वीटी जैन और डॉ. छाया चौधरी का विशेष सहयोग रहा।